Tally Vault Password In Tally Erp Rel. 9 6.6
टैली वॉल्ट पासवर्ड क्या है ?
वॉल्ट शब्द का अर्थ है तिजोरी अर्थात् आप टैली में बनी कम्पनी को छुपा कर तिजोरी में रख सकते है| यह काफी एडवांस्ड सिक्यूरिटी फीचर्स टैली में दिया गया है| पासवर्ड के आलवा आप टैली में वॉल्ट पासवर्ड भी लगा सकते है| इस पासवर्ड को लगाने से सेलेक्ट कम्पनी लिस्ट में कम्पनी का नाम दिखाई नही देता है केवल कम्पनी कोड से ही उस कंपनी को पहचान सकते है और फिर पासवर्ड डालकर खोल सकते है|
टैली वॉल्ट पासवर्ड कम्पनी बनाते समय लगाया जाता है | कम्पनी बनाते समय Tally Vault ऑप्शन को Yes करें फिर पासवर्ड सेट करें |
How To set Tally Vault Password In Tally?
टैली में वॉल्ट पासवर्ड कैसे लगाये ?
1. टैली ओपन करें |
2. Alt + F3 से कम्पनी इन्फो में आये |
3.) Create Company सेलेक्ट करे |
4..) अब कम्पनी डिटेल्स भरे और security Control Option में Tally Vault password में पासवर्ड टाइप करे जो आप रखना चाहते है|
5.) Repeat Password में फिर से पासवर्ड टाइप करे |
6.) अब सेव करे ले| इस समय पासवर्ड की एक स्क्रीन ओर दिखाई देगी यहाँ भी वही पासवर्ड टाइप करें|
तो इस तरह आपकी कंपनी वॉल्ट पासवर्ड के साथ सुरक्षित सेव हो जाएगी |
वॉल्ट पासवर्ड लगने के बाद कम्पनी को कैसे खोले या पहचाने ?
कम्पनी खोलने के लिए ऑल्ट के साथ F3 दबाएँ और सेलेक्ट कम्पनी करे | अब लिस्ट में [*********] इस तरह कम्पनी दिखाई देगी उसे ओपन करें और जो पासवर्ड अपने सेट किया था वह डाले और कम्पनी ओपन करें यदि [**********] इस तरह की बहुत सारी कम्पनी देखाई दे रही है तो उसके सामने लिखे सबसे बड़े नंबर की कम्पनी आपकी होगी उसे ओपन करे|
टैली में वॉल्ट पासवर्ड कैसे बदले ?
How to Change Tally Vault Password?
1.) सबसे पहले उस कम्पनी को ओपन करें जिसमे वॉल्ट पासवर्ड लगा हुआ है |
2.) अब कीबोर्ड पर Alt + F3 दबाएँ और दिए ऑप्शन में Change Tally Vault Password को सेलेक्ट करें |
3.) अब Current Password में वर्तमान में जो पासवर्ड है वह टाइप करें | और New Password में नया पासवर्ड टाइप करें | और Repeat Password में फिर से नया पासवर्ड टाइप करे |
4.) अब जैसे ही आप सेव करेंगे तो दायें कोने पर एक न्यू कम्पनी क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देगा और साथ ही कम्पनी का कम्पनी कोड भी दिखाई देगा | अर्थात यहाँ उस कम्पनी की दो कम्पनी बन जाएगी एक वह जो दुसरे पासवर्ड से खुलेगी और एक वह जो नये पासवर्ड से खुलेगी आप चाहे तो अब वह पुरानी कम्पनी डिलीट कर सकते है|
5.) सेलेक्ट कम्पनी लिस्ट में आप अपनी कम्पनी को पहचान कर ओपन करे |
टैली वॉल्ट पासवर्ड कैसे हटायें?
How To Remove Tally Vault Password ?
1.) सबसे पहले उस कम्पनी को ओपन करें जिसमे वॉल्ट पासवर्ड लगा हुआ है |
2.) अब कीबोर्ड पर Alt + F3 दबाएँ और दिए ऑप्शन में Change Tally Vault Password को सेलेक्ट करें |
3.) अब Current Password में वर्तमान में जो पासवर्ड है वह टाइप करें | और New Password में कुछ भी टाइप न करें | और Repeat Password भी खाली छोड़ दें |
4.) अब जैसे ही आप सेव करेंगे तो दायें कोने पर एक न्यू कम्पनी क्रिएट का ऑप्शन दिखाई देगा और साथ ही कम्पनी का कम्पनी कोड भी दिखाई देगा | अर्थात यहाँ उस कम्पनी की दो कम्पनी बन जाएगी एक वह जो दुसरे पासवर्ड से खुलेगी और एक वह जो बिना पासवर्ड से खुलेगी आप चाहे तो अब वह पुरानी कम्पनी डिलीट कर सकते है|
5.) Alt + F3 दबा कर कम्पनी इन्फो में सेलेक्ट कम्पनी कर आप कम्पनी ओपन करें | अब आप आपनी नाम से देख पायंगे और बिना पासवर्ड डाले डायरेक्ट ओपन कर पाएंगे |
Set Tally Vault Password(Pic.)
|
First Go to Company Info (alt + F3) For tally Vault password |
|
Set Tally Vault password |
|
This company's are Vault Password Protected |
Change Tally Password (Pic.)
|
For Change Tally Vault password |
|
Change tally vault password |
Remove Tally Vault Password(Pic.)
|
For Remove Password go to change tally vault |
|
Remove Tally Vault Password
आगे पढ़े
|
Comments
Post a Comment