2020 Quick Fixes to Windows Cannot Be Installed to This Disk:

Image
  Quick Fixes to Windows Cannot Be Installed to This Disk: 1. Convert to GPT Without Losing Data 2. Reformatting drive to GPT 3. Boot into UEFI mode Error: 'Windows cannot be installed to this disk. The selected disk is of the GPT partition style.' "Windows cannot be installed to this disk GPT" indicates the error message ''Windows cannot be installed to this disk. The selected disk is of the GPT partition style." This is one of the common errors that might occur during Windows installation. When you try to install Windows 10/8/7 on your computer, be it a desktop or Dell/HP laptop, Windows Setup might report the error "Windows cannot be installed to this disk. The selected disk is of the GPT partition style." If that happens, you cannot continue installing Windows until fixing it. Cause of 'The selected disk is of the GPT partition style' During Windows setup, you must choose to install using the MBR or GPT partition style. When installi

टैली में POS INVOICE कैसे बनाये और इसका उपयोग कैसे करे (HOW TO USE / CREATE POS INVOICE IN TALLY.ERP9)


टैली POS (Point Of Sales) -



यह एक तरह का छोटा बिल है जिसका उपयोग कस्टमर को देने के लिए किया जाता है सबसे पहले यह समझना होगा की जो सेल्स की अभी तक की  हम एंट्री कर रहे थे वह सब डीलर के लिए अर्थात सामान की मात्रा हमेशा ज्यादा रहती थी तो हम बिल भी उसी तरह का प्रिंट करते थे लेकिन छोटे ग्राहक को जो हमसे कम सामान लेकर जाते है उने इतना बड़ा बिल देना उचित नही होगा क्यंकि वह ज्यादा से हर बार एक या दो ही सामान खरीदता है इसलिए उन्हें हम एक छोटी सी स्लिप या बिल देंगे  जिसे हम  POS इनवॉइस कहते है |

"POS is an acronym for Point of Sale . Point of Sale could mean a retail shop, a check-out counter in a shop or any other location, where a sales transaction takes place. The various POS equipment used in retail outlets are Cash registers, card readers and barcode scanners.

It is a computerized cash register which adds the sales total, computes the State sales tax or VAT, calculates the change from the money tendered and automatically adjusts the store’s inventory to debit the amount of inventory sold."




ये तो बात हुयी POS के एक लाभ की लेकिन पोस और भी तरह से हमारी मदद करता है जैसे सामान की मात्रा और उसकी रेट अपने आप लिख देता है, पार्टी अकाउंट देना इसमे ज़रूरी नही होता है, और जब कस्टमर पैसे देता है तो हम उसे खुले रूपए कितने दे इस बात की एंट्री भी हम इसमे कर सकते है हमे कैलकुलेटर का उपयोग नही करना पड़ता ,और प्रिंट करने के लिए हमे डिस्प्ले में डेबुक में जाकर एंट्री करने की भी ज़रूरत नही होती क्यूंकि जैसे ही हम सेव करते है यह अपने आप ही बिल प्रिंट कर देता है, अगर कस्टमर कैश देने की बजाय क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या फिर चेक से पेमेंट करता है तो वह एंट्री भी हम इसमे बड़े आराम से कर सकते है तो अब आप जान गये होंगे की POS Invoice क्या है आईये सीखते है टैली में पोस कैसे बनाये --

Creating POS Voucher Type with Voucher Class-

"The payments against POS invoices are generally made by way of cash, gift vouchers,cheques/drafts or through credit/debit cards. The payments accepted by the business can be pre-defined in the POS invoice. To create a POS Invoice Voucher Type with Voucher Class, you may create a new POS Invoice Voucher Type or alter an existing Sales Voucher Type."


Create POS In Tally टैली में POS Voucher बनाना -

1.) सबसे पहले आप कंपनी ओपन करिये इसके बाद आप एकाउंट्स इन्फो (Accounts Info)में जाये 


फिर वाउचर टाइप्स (Voucher Types) को सेलेक्ट करे 


क्रिएट (Create) पर क्लिक करे |




2.) इतना होने के बाद नेम में POS टाइप करे और टाइप्स ऑफ़ वाउचर में सेल्स सेलेक्ट करे क्यूंकि यह सेल्स का एक प्रकार है बाकी दिए हुए आप्शन अपनी जगह सही है |

3.) इसके बाद आप प्रिंटिंग सेक्शन (Printing Section) में आ जाये यह दिए आप्शन में प्रिंट आफ्टर सेविंग (Print after saving) आप्शन  को YES करे 
यूज फॉर पोस इनवोइसिंग (Use For POS Invoicing)  को भी YES 

 प्रिंट मेसज  1 (Print Message 1 ) में एक मेसेज टाइप करे जैसे थैंक यू (Thank You) या जो आप लिखना चाहे 

और इसी तरह प्रिंट मेसज 2 (Print Message 2) में भी टाइप करे जैसे विजिट अगेन (Visit again), 

डिफ़ॉल्ट इनवॉइस टाइटल (Default Invoice Titles) में अपनी शॉप का नाम या कोई टाइटल प्रिंट करे 

और  डीकेलायेरशन (Declaration) में आपके सामान की जो शर्ते है वो टाइप करे जैसे बिका हुआ माल वापस नही होगा आदि  |


इसके बाद सबको सेव कर दे सेव करे दें |

इसके बाद एकाउंटिंग वाउचर  (Accounting Voucher ) में जाये 


यहा F8 दबाये और POS को सेलेक्ट करे 


इसके बाद निचे दिए तरीके से एंट्री करे
Party A/c name Not Applicable
sales Account - Sales A/c फिर जो सामान आपन्ने दिया उसकी जानकारी दे 

और सबसे निचे दिए केश आप्शन (Cash) में कैश अकाउंट यूज करे केश न आने पर कीबोर्ड पर कंट्रोल के साथ P (Ctrl + P)दबाये तो वह आ जायेगा 

केश  टेंडर(Cash Tendered) में वह राशी टाइप करे जो अपने कस्टमर से ली बेंलेश में अपने आप वह राशी आ जाएगी जो आपके उसे बापस देनी 


इसके बाद सेव करे सेव करने के साथ ही प्रिंट करने की स्क्रीन सामने आ जाएगी प्रिंट प्रीव्यू देखने के लिए आल्टर बटन से साथ I (ALT + I )दबाये

तो इस तरह हम POS Voucher में कस्टमर की एंट्री कर सकते है |

और यदि वह पेमेंट केश में न करकर क्रेडिट डेबिट कार्ड या चेक से कर रहा है तब हम कण्ट्रोल के साथ P (CTRL + P ) दबा कर मल्टीमोड आप्शन को ले लेंगे |

जिसे निचे की तरफ आपको कुझ आप्शन दिखाई देंगे 

सबसे पहला आप्शन है गिफ्ट वाउचर ( Gift Voucher) यह आप गिफ्ट वाउचर का अकाउंट यूज करेंगे  जिसे  अंडर ग्रुप Sundry Debtors रखेगे 




"गिफ्ट वाउचर एक तरह का डिस्काउंट, जब कस्टमर आपकी शॉप से कुझ खरीदता है तब आप उसे एक गिफ्ट वाउचर देते है जो कि एक राशी के रूप में होता है फिर जब वही कस्टमर अगली बार आपकी शोप से कुझ खरीदता है तो उसके बिल में से वह राशी कम हो जाती है और चूँकि जिसे हम माल बेचते है वह sundry debtors होता है इसलिए गिफ्ट वाउचर भी अंडर sundry debtors होता है|"


क्रेडिट/ डेबिट कार्ड से पेमेंट होने पर यह वह बैंक सेलेक्ट करे जिस बैंक में आपका अकाउंट है जैसे स्टेट बैंक और फिर अगले कोलम में  Amount व कार्ड नंबर टाइप करे 

अगर पेमेंट चेक से होतो बैंक में फिर से अपना बैंक सेलेक्ट करे और अगले कॉलम में राशी लिखकर कस्टमर किस बैंक का चेक दे रहा है उस बैंक का नाम लिखे और चेक नंबर लिखे 

केश पेमेंट करने पर केश अकाउंट यूज करे 


तो इस तरह से हम सभी तरह से पेमेंट प्राप्त कर सकते है उम्मीद है आपक POS समझ आ गया होगा
आगे पढ़े 


टैली में रिपोर्ट या बिल कोईमेल कैसे करे


ENABLE COMAPNY LOGO IN TALLY.ERP9

DISCOUNT ENTRY IN TALLY | PURCHASE DISCOUNT | SALESDISCOUNT ENTRY IN HINDI

टैली में पेरोल एकाउंटिंग जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

टैली में POS INVOICE कैसे बनाये और इसका उपयोग कैसे करे (HOW TO USE /CREATE POS INVOICE IN TALLY.ERP9)

Comments

Popular posts from this blog

Adobe Photoshop CC 2020 Free Download For Lifetime

2020 (3D) Brilliant Gold Text Effect Collection Styles in Psd For Photoshop

IndiaFont V2.0 Free Download For Lifetime